छत्तीसगढ़बलरामपुर

उराँव समाज की सामाजिक बैठक सम्पन्न,,,एकजुट कर सँगठित करने का प्रयास…

राजपुर। उराँव समाज के लोग लगातार अपने समाज के लोगों को एकत्रित व एकजुट करने के उद्देश्य से जिले के हर ब्लॉक में बैठक आयोजित कर अपने लोगों को संगठित करने में जुटे हुए हैं।इस तारतम्य में कुसमी,चांदो,शंकरगढ़ में बैठक करने के बाद मंगलवार को राजपुर खुटनपारा के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के पास सरना स्थल में बैठक आयोजित किया गया।


       उरांव समाज द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित राजेन्द्र भगत ने बताया कि उराँव समाज को एकजुट करने जिले में सभी ब्लाक मुख्यालय में बैठक आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि समाज के भटके लोगो को एकजुट करना तथा सँगठित करने हेतु जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों के बाद गाँव गाँव पहुँचकर बैठक आयोजित किया जाएगा।राजेन्द्र भगत ने कहा कि संघेय शक्ति कलयुगे यानी संगठन में जो शक्ति होती है औऱ किसी मे नही होती।चूंकि इस क्षेत्र में उराँव समाज की बहुल्यता है लेकिन अभी तक स्थिति रहा कि इनके बिखरे होने के कारण बहुत से हक और अधिकारों से वंचित होते जा रहे हैं।हमारा यह प्रयास है कि इस जन जागृति के माध्यम से समाज के लोगो को जागरूक करके एक धागे में पिरोके हम हर चुनौती का सामना कर सके।
        उराँव समाज की बैठक में चाँदो से दिनेश कुजूर कुसमी से राजेंद्र भगत हिरामुनी शंकरगढ़ से मिटकु भगत प्रभु राम राजपुर से लाल साय मिंज खोरेन खलखो शशिकला भगत बानेश्वर राम फुलसाय कुजूर कन्हैया डोमनिक एक्का एवं कृष्णा टोप्पो सहित भारी संख्या में उराँव समाज के लोग उपस्थित थे।

https://youtu.be/5k8y5iNuBCQ

Related Articles

Back to top button