बलरामपुर रामानुजगंज
पूरे छत्तीसगढ़ में शराब बन्दी को लेकर राजनीति होते तो अपने सुना ही होगा लेकिन छःग शासन की निगरानी में बेची जा रही शराब क्या मानक ठीक स्तर का है?यह सवाल बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान से वायरल एक वीडियो ने खड़ा कर दिया है।दरअसल यहाँ के एक कर्मचारी के द्वारा शराब की बोतलों में पानी मिलता हुवा दिख रहा है।और उसी पानी की बोतल से अपनी प्यास भी बुझा रहा है। हनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कर्मचारी इन पानी मिलाए हुए शराबियों को ग्राहकों को बेचते भी है।वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद शराब के शौकीनों ने आपत्ति भी जताई है।
इस सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी ए. आर. सिदार ने कहा कि मामले की जानकारी मीडिया के जरिये लगी तो तत्काल वहाँ के तीनों कर्मचारियों को निकाल दिया गया है साथ ही जाँच भी कराई जा रही हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या कर्मचारी पानी मिलाने के बाद उक्त बोतलों को सील बंद कैसे करते हैं और उस पर रीपर कैसे लगाते हैं खैर अब देखना यह लाजमी होगा कि ऐसे कर्मचारियों पर विभाग कानूनी कार्यवाही क्या करता है।और सील बन्द बोतलों में मिलावट की जा रही हैं तो सरकार के द्वारा जारी होलोग्राम यह कर्मचारी कहा से ला रहे है।