राजपुर। वन विभाग कार्यालय के सामने लगे वनौषधालय स्टाल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस वनौषधि जड़ी बूटी के द्वारा कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।
आज के इस आधुनिक दौर में जहाँ लोग हर छोटी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पूरी तरह से बड़े-बड़े एमबीबीएस डॉक्टरों और आधुनिक हॉस्पिटलों पर निर्भर हो चुके हैं वहीँ इस दौर में आज भी लोगो का जँगली जड़ी बूटियों के माध्यम से इलाज किया जा रहा है।प्राचीनकाल के लोग कम खर्च में जँगली जड़ी बूटियों के माध्यम से कई गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से कर लेते थे। आज भी कई बीमारियों का इलाज जड़ी बूटियों से संभव है लेकिन आज के इस दौर में लोगों का विश्वास इससे पूरी तरीके से उठ चुका है।
राजपुर में आज भी जँगली जड़ी बूटियों के द्वारा राज वैद राम विलास,वैद बटई राम और वैद शिवलाल राम के द्वारा सर्प काटने का,पथरी, बवासीर, कैंसर, लकवा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, सफेद धात, टीवी, दमा, खांसी, गठिया, साइटिका, कमर दर्द, प्रदर रोग, मासिक धर्म, निमोनिया, गैस, दाद, खुजली, चेहरे की कील मुंहासे सहित अन्य रोगों का इलाज एवं सलाह परामर्श देकर बेहतर इलाज किया जाता है इनके द्वारा यह स्टॉल विगत 1 वर्षों से राजपुर वन विभाग कार्यालय के समीप लगाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 से जड़ी बूटियों के माध्यम से इलाज किया जा रहा है अधिकाशतः जड़ी बूटी जँगलो एवं वन विभाग से मिल जाती है जो उपलब्ध नही होता उसे बाहर से मँगवाया जाता है।