कोरिया। छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई के कर्मचारियों को विगत 9 माह से वेतन भुकतान न होने के कारण उनके जीवन यापन में काफी परेशानी हो रही है. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई कर्मचारी महासंघ के लोगों ने मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान विधायक ने संबंधित विभाग से चर्चा कर जानकारी लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसका संचालन सीधे केंद्र सरकार से होती है फिर भी संबंधित विभाग से मैं बात करूंगा। वेतन भुकतान न होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई है। आपको बता दें कि जिले के ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण किया जाता है, साथ ही मैदानी कार्य के लिए एसएचजी , वीआरपी को शामिल किया जाता है. ग्राम पंचायत में छह दिवस रुक कर कार्य करते हैं। वेतन नहीं मिलने से परिवार संचालन करना मुश्किल हो गए हैं, इसी विषय को लेकर इकाई के कर्मचारी संघ के कर्मचारी क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल से मुलाकात करने चिरमिरी स्थित विधायक कार्यालय पहुंचे।
Related Articles
Check Also
Close