बलरामपुर

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

बलरामपुर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने 02 अक्टूबर देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनआरसी सेन्टर में शिशुवती माताओं से मुलाकात कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सेन्टर में कार्यरत कर्मचारियों को बच्चों का विशेष ध्यान रखने एवं समय पर पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिये।

इस दौरान एनआरसी में बच्चे के साथ रह रही ग्राम नवाडीह की 12वीं पास श्रीमती दुर्गावती द्वारा कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से श्रीमती दुर्गावती की समस्याओं को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात कलेक्टर कुंदन कुमार प्रसव कक्ष में शिशुवती एवं गर्भवती माताओं से भी मुलाकात कर उनके और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों की देखरेख करने एवं परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर किये गये मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी निरन्तर लेते रहने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आपसी समन्वय कर स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्रों में जाकर डोर-टू-डोर जानकारी ली जा रही रही है।

Related Articles

Back to top button