बलरामपुर।जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर रामानुजगंज के प्रवक्ता व राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि विगत ढाई वर्षो से कांग्रेस की सरकार निरंतर किसानों मजदूरों से लेकर हर तबके के लिए योजना बनाकर उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर रही है,जिसका लाभ हर वर्ग के हितग्राहियो को मिल रहा है।वर्तमान मानसुन सत्र में भूमिहीन कृषक मजदूरों के लिए अनुपूरक बजट में 200 करोड़ की राशि आबंटित किया गया है,जिससे भूमिहीन कृषक मजदूरों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि इस योजना के तहत दिया जाएगा।निश्चित रूप से इस योजना से इस तबका को आर्थिक लाभ होगा जिससे इनके परिवार में आर्थिक समृद्धि आएगी।
उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आयी है तब से इन योजनाओ के माध्यम से छ. ग.का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है।राजीव गांधी न्याय योजना से लगभग 22 लाख किसानों को 5595 करोड़ की आदान सहायता 4 किस्तो में दिया जा रहा है।
आदान सहायता राशि :- इस योजनान्तर्गत 19 मई 2021 से धान के साथ साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का कोदो कुटकी,सोयाबीन,अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषको को प्रति वर्ष राशि 9000 रुपये प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को आदान राशि 10000 प्रति एकड़ दिए जाने का भी प्रावधान रखा गया है।
गोधन योजनान्तर्गत:- इस योजनान्तर्गत सरकार राज्य में गो वंश की रक्षा और गौ पालन को बढावा देने तथा जैविक खेती को प्रोसाहित करने के लिए 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी की जा रही है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना:- इस योजना में शहरी क्षेत्र के झुग्गी बस्तियों में निवासरत लगभग 16 लाख लोगो को स्वास्थ्य सुविधा पहुचने के लिए 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क उपचार, परामर्श दवाई एवम पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
दाई दीदी क्लीनिक योजना:- इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के गरीब,बस्तियों में रहने वाले लगभग 16 लाख महिला श्रमिकों एवम बालिकाओं को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना:- इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से वन पहाडी तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रो में निवास रत ग्रामीणों जन-जातिय समूहों को स्वास्थ्य सुविधा दिया जा रहा है।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजनान्तर्गत 2020-21 शैक्षणिक सत्र में आरंभ की गई है ,इससे आम आदमी तक अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है ।
नरवा गरवा ,घुरवा और बाड़ी योजना:-इसके अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।परम्परागत संसाधनों को संरक्षित पुनर्जीवित कर गाँव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन करना है.
वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन के माध्यम से वन अधिकार पत्र प्रदान किये जाने अनुसूचित जनजाति और पारंपरिक वनवासी वन अधिकार कानून का उचित रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
तेंदूपत्ता एवम वनोपज संग्रहण 2020-21 में कांग्रेस की घोषणा के अनुरूप सरकार तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 2500 रु मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रु मानक बोरा किया गया ,जिससे उस क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिल सके ,
वनोपज की दरों में वृद्धि :- महुआ इमली चिरौजी रागिनी लाख कुसमी शहद इन सभी वनोपज की प्रतिकिलो दर बढ़ाया गया।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ हेतु लोगों के आस्था को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार छ. ग.में राम वन गमन परिपथ सर्किट तैयार किया जा रहा है,इससे हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों को संरक्षित कर विकसित किया जाएगा ,जो हमारी विशेष पहचान है।
छ. ग.महतारी दुलार योजना:- यह योजना 2021-22 से लागू की गई है,इसमे कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों के बेसहारा,अनाथ बच्चों को निशुल्क स्कूल शिक्षा की उपलब्ध कराई जाएगी।
औद्योगिक विकास के नये आयाम स्थापित करने प्रदेश की सरकार योजनान्तर्गत उद्योग लगाने वालों को बहुत सारी सुविधा शासन के द्वारा दिया जाएगा।भूमि डायवर्सन विधुत दर पूंजी अनुदान,ओधोगिक भूमि की दर में 30 प्रतिशत की कमी ऐसे कई सुविधा दिया जाएगा,भूमि आबंटन नियमो का सरलीकरण किया गया है।
राज्य के प्रत्येक विकासखंड में फुड पार्क वर्ष 2019-20 एवम 2020-21 में राज्य में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिये कुल 114 इकाइयो के द्वारा एम.ओ.यू.का निष्पादन किया गया है,जिससे व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है।
छ. ग.में कोरोना प्रबंधन बेहतर देशभर से अन्य राज्यों की तुलना में हमारे प्रदेश में कोरोना प्रबंधन बेहतर रहा है,इस महामारी में सभी वर्गों बढ़-चढ़कर शासन प्रशासन का सहयोग किया।
निशुल्क राशन सुविधा:- छ. ग.सरकार द्वारा विषम समय मे निःशुल्क राशन उपलब्ध करा कर सबकी मदद किया है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी योजनाए इस प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास के लिये मिल का पत्थर साबित हुआ है।कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे उनमें से हर वादे को पूरा करने के लिए सरकार और पार्टी प्रतिबद्ध है।सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के लिए हर स्तर पर प्रतिबंध है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन आम जनता से जुड़कर जनमानस के हितों की पूर्ति के लिए समर्पण भाव से काम कर रही है।