कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना में जिला चिकित्सालय बलरामपुर को राज्य में मिला प्रथम स्थान
स्वच्छ व सुव्यवस्थित अस्पताल के रूप में राज्य में बनाई पहचान
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित बलरामपुर जिले की 02 सामुदायिक, 11 प्राथमिक व 19 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार मिला है
बलरामपुर 04 दिसम्बर 2021/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत कायाकल्प 2020-21 के अंतर्गत विजेता, उप विजेताओं एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की घोषणा की गई है। जिसमें जिला अस्पताल की श्रेणी में जिला चिकित्सालय बलरामपुर को 89.1 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान मिला है।
जिला चिकित्सालय को राज्य में सबसे स्वच्छ व सुव्यवस्थित अस्पताल का दर्जा प्राप्त हुआ है। साथ ही 02 सामादायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 19 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भी विभिन्न वर्गो में उत्कृष्ट स्वास्थ्य केन्द्र का पुरस्कार मिला है। जिला चिकित्सालय को प्रथम स्थान तीन चरणों में हुए आंतरिक मूल्यांकन, सहकर्मी मूल्यांकन तथा राज्य स्तरीय बाह्य मूल्यांकन में, मूल्यांकन समिति द्वारा सात मापदण्डों में सर्वाधिक 89.1 प्रतिशत अंक प्रदाय किया गया है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिला चिकित्सालय के इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यदि हम साथ मिलकर चलेंगे तो न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा बल्कि जिलेवासियों को बेहतर उपचार प्राप्त हो पायेगा। कायाकल्प योजना यानी स्वच्छ अस्पताल योजना में शासकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, संक्रमण, नियंत्रण एवं साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2015 से यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत लोक स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए मानकों के अनुरुप सेवाएं प्रदाय किए जाने वाले अस्पतालों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
ज्ञात है कि पिछले कुछ वर्षों में जिला चिकित्सालय में स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को अभूतपूर्व विस्तार मिला है। जहां एक ओर अस्पताल का रख-रखाव, वेस्ट मैनेजमेंट तथा संक्रमण नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य हुए है वहीं दूसरी ओर सुविधाओं की बात करें तो सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही डायलिसिस, कीमोथैरेपी, मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, जटिल हड्डी रोगोें का ऑपरेशन तथा महिलाओं से जुड़ी बीमारियों का बेहतर उपचार मिल रहा है। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगने से गंभीर मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति भी हो रही है।
योजना के तहत अस्पतालों को 7 मानकों जिसमें अस्पताल का रख-रखाव, साफ-सफाई, वेस्ट-प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सुविधाएं, हायजीन प्रमोशन पर खरा उतरना पड़ता है। वहीं जिला चिकित्सालय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपए और द्वितीय 20 लाख रुपए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पर पुरस्कार देने की योजना है। योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बलरामपुर को इन 7 मानकों में उत्कृष्ट स्थान मिला है
वही जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिला चिकित्सालय सहित 02सामादायिक स्वास्थ्य केन्द्र 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 19 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है