खण्ड स्तरीय वनाधिकार पत्र वितरण शिविर में 139 हितग्राहियों को विधायक ने बांटे वनाधिकार पत्र, अन्य विभाग की योजनाओं से भी किया गया लाभान्वित
विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम जामवंतपुर व विकासखण्ड बलरामपुर के महाराजगंज में विकासखण्ड स्तरीय वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रिय विधायक श्री बृहस्पत सिंह एवं क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने 139 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान किया। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों के योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सहायता राशि एवं सामग्री का वितरण किया गया।
जामवंतपुर एवं महाराजगंज में आयोजित शिविर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार आमजनता के लिए अनेक जनहितैषी योजनाओं का संचालन कर रही है। शासन के मंशानुरूप वनांचलों में पीढ़ियों से काबिज वनवासियों के लिए वनाधिकार पत्र किसी वरदान से कम नहीं है तथा शासन अभियान चलाकर लोगों को वनाधिकर पत्र प्रदान कर रही है। आज महाराजगंज में 734 लोगों को वनाधिकार पत्र मिला है, जिससे की वे शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो पायेंगे।
जिला प्रशासन को भी साधुवाद, जिन्होंने सक्रियता से न केवल वनाधिकार पत्र बनाने का काम किया है बल्कि शीघ्र वितरित कर उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने को प्रयासरत हैं। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है तथा अब जिले के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। जिला चिकित्सालय में अब सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध है, लोग जिला अस्पताल आकर निःशुल्क ईलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अब ब्लड बैंक की स्थापना कर जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा दी जा रही है, साथ ही आज से जिला अस्पताल में डायलिसिस की भी सुविधा प्रदान करने की शुरूआत की गयी है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा कि शासन-प्रशासन आप के साथ है अतः कोई भी समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं, जिससे आपकी परेशानी को दूर किया जा सके। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने भी वनाधिकार मान्यता पत्र के हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि वनों में लम्बे समय से काबिज रहने वाले लोगों को अब उसका अधिकार मिलने लगा है। वनाधिकार वास्तव में आपके लिए तरक्की के नये द्वार खोलता है तथा आप आजीविका मूलक गतिविधियों के साथ-साथ शासन के योजनाओं से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वनाधिकार मिल जाना एक मात्र लक्ष्य नहीं है बल्कि शासन की सभी योजनाओं से लाभान्वित होना ही मूल उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन पण्डो व पहाड़ी कोरवा परिवारों तक अपनी पहुंच बना रहा है, आप सभी शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। स्वास्थ्य , शिक्षा व स्वच्छता के माध्यम से ही ये परिवार मुख्य धारा से जुड़ पायेंगे और इस दिशा में प्रशासन की प्रयास जारी है। समय रहते ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से इलाज कराएं तथा झाड़-फूंक से दूर रहे। समय पर अस्पताल पहुंचने पर निश्चिित ही जान बचाई जा सकती है।
जामवंतपुर एवं महाराजगंज में आयोजित शिविर में राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत् 15 हितग्राहियों को 20-20 हजार की सहायता राशि, 07 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण, 05 हितग्राहियों को श्रवणयंत्र, 04 हितग्राहियों को बैशाखी, मछली विभाग द्वारा 07 हितग्राहियों को जाल एवं 02 को आईस बॉक्स, कृषि विभाग द्वारा स्प्रेयर मशीन, सरसो मिनी कीट, पशु पालन विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को कड़कनाथ चूजा, उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधा एवं सब्जी मिनी कीट तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग द्वारा 16 नन्हें बच्चे का अन्नप्राशन एवं 14 गर्भवती माताओं का गोद भरायी का रस्म की गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल में आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम पश्चात् सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने परिसर में फलदार पौधे लगाये।
इस अवसर पर जिला स्तरीय एवं विकाखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।