छत्तीसगढ़बलरामपुर

खोडरो से खोखनिया तक सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ,,,जिला पंचायत सदस्य ने स्वयं से मरम्मत का कार्य किया प्रारंभ…

राजपुर। राजपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत खोडरो से ग्राम पंचायत खोखनिया तक खड़गवां जाने वाले खस्ता हाल सड़क को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने सड़क  मरम्मत हेतु बलरामपुर कलेक्टर को पत्र लिखा था, परन्तु कार्य प्रारम्भ न होने की स्थिति में जिला पंचायत सदस्य ने स्वंय से ही सड़क मरम्मत का कार्य प्रारम्भ कराया गया।
    खड़गवां जाने वाली सड़क ग्राम पंचायत खोडरो से खोखनिया तक काफी जर्जर हो चुकी है।सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने से आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम को क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सड़क मरम्मत हेतु आवेदन देकर सुधार करवाने की मांग की थी। जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत सदस्य ने 29 अक्टूबर को बलरामपुर कलेक्टर को उक्त सड़क के मरम्मत हेतु पत्राचार किया था। जिसमें कहा गया था कि राजपुर विकासखंड के ग्राम खोडरो से खोखनिया तक खड़गवा पहुंच मार्ग पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई की सड़क है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। किसानों को अपने गन्ना बेचने के लिए सूरजपुर जिले के केरता शक्कर कारखाना में जाना पड़ता है परंतु सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे के कारण उन्हें अपनी गन्ने की फसल को ले जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की ओर से आज पर्यंत तक कार्य प्रारंभ नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य ने खुद ही सड़क मरम्मत का जिम्मा लेते हुए कार्य प्रारंभ करा दिया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है।इस दौरान कैलाश पोया चन्द्र यादव विनोद सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button