गोधन न्याय योजना गरीब महिला के लिए बना वरदान “महिला गोबर बेचकर करा रही पति और बेटे का इलाज”
छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना का लाभ बलरामपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उठा रहे हैं महिला अब तक 30 हजार रुपए के गोबर बेच चुकी है महिला के पति और बेटे मानसिक रूप से कमजोर है गोबर बेच कर मिलने वाले पैसों से अपने पति और बेटे का इलाज भी करा रही है.
रामचन्द्र पुर विकासखंड के तांबेश्वर नगर गौठान में गांव की महिला अब तक करीब 30 हजार रुपए की गोबर बेच चुकी हैं महिला की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनके पति और बेटे मानसिक रूप से कमजोर है घर में कोई कमाने वाला नहीं है इसके बावजूद महिला ने हार नहीं मानी और गोबर बेचना शुरू किया
तांबेश्वर नगर की ममता सरकार महिला ने बताया किउसके पति और लड़का बीमार रहते हैं घर की पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है पुश्तैनी जमीन पर कुछ खेती बाड़ी करती हूं जिससे घर का खर्चा चलता है लेकिन जब से छत्तीसगढ़ सरकार ने गौठान में गोबर खरीदना स्टार्ट किया हे तब से महिला के लिए आय के नए संसाधन खुल गए महिला गोबर बेच कर उन्हीं पैसों से अपने पति और बेटे का इलाज भी करा रही है इस शासकीय योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी मिल रहा है. गोबर से ही इस गौठान में खाद बनाया जा रहा है.