न्यूज डेस्क। बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने गौ सेवक पीएआई डब्ल्यु एवं मैत्री को पशुविभाग में सम्मिलियन करने एवं मितानिन ट्रेनर एवं मितानिनों को नियमित करने के संबंध में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा है।
बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौ सेवक पीए आई डब्लु एवं मैत्री पशु विभाग के अंदर में लगभग 20 वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं परन्तु मानदेय कार्य आधारित है जिस से परेशानी हो रही है।उन्होंने गौ सेवक पीएआई डब्ल्यु एवं मैत्री को पशु विभाग में सविलियन कर उचित वेतन दिलाने की कृपा करें।
इस कड़ी में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मितानिन ट्रेनर एवं मितानिनों को नियमिति करण करने हेतु ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने कहा कि मितानीन ट्रेनर एवं मितानिन अत्यन्त कम मानदेय पर कार्यकर रहे हैं जिससे उनका जीवन निर्वाह करना कठिन हो रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मितानिन ट्रेनर एवं मितानिनों को नियमितिकरण करते हुए एमटी का कम से कम 20000/- रुपये एवं मितानिन की 10000/- रुपये मासिक वेतन देने की माँग की है।