छत्तीसगढ़बलरामपुर

ग्रामीणों की माँग पर ओकरा कोठीपत्थर में होगी सर्वेक्षण का कार्य,,,खाद्य मंत्री ने पुरातत्व विभाग को लिखा पत्र…

राजपुर। छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत ने संचालक,संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय, रायपुर को ओकरा कोठी पत्थल में 16 वीं सदी के शिवलिंग अन्य गणेश जी की मूर्तिया के प्राप्त होने के संबंध में सर्वेक्षण कार्य कराने हेतु पत्र लिखा है।


       खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के राजपुर प्रवास के दौरान ओकरा कोठी पत्थल में शिवलिंग व गणेश जी की मूर्तियां सहित अन्य मूर्तियों के लगातार निकलने के संबंध में ग्रामवासियों ने सर्वेक्षण कराने की मांग की थी।उक्त संबंध में मंत्री अमरजीत भगत ने संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा है।उन्होंने संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि बलरामपुर अन्तर्गत विकासखण्ड राजपुर, ग्राम पंचायत ओकरा स्थित कोटीपत्थर में 16वीं सदी के शिवलिंग, गणेश जी एवं अन्य देवताओं की मूर्तिया मिली है। जहाँ पर जिला एवं प्रदेश के श्रद्धालुगण विगत कई वर्षों से पूजा अर्चना की जा रही है। मेरे प्रवास के दौरान उक्त संबंध में स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अवगत कराकर,सर्वेक्षण कराने हेतु निवेदन किया गया है।अतः जिला बलरामपुर अन्तर्गत विकासखण्ड राजपुर, ग्राम पंचायत ओकरा स्थित कोटीपत्थर में 16वीं सदी के शिवलिंग, गणेश जी एवं अन्य देवताओं की मूर्तिया एवं स्थल का सर्वेक्षण आवश्यक कार्यवाही कर कार्यवाही से अवगत करावें।

Related Articles

Back to top button