छत्तीसगढ़बलरामपुर

घटिया यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य देख भड़के वार्ड वासी,,,पार्षद के हस्तक्षेप पर अधिकारियों ने दी ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश…

राजपुर। नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 9 मुख्य मार्ग स्थित कन्या छात्रावास के सामने वार्ड वासियों की मांग पर 2 लाख 49 हजार की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा था।निर्माण कार्य के दौरान वार्ड वासियों ने घटिया निर्माण देख भड़क गए और तत्काल काम को बंद कर पार्षद रेणु त्रिपाठी से शिकायत की जिसके बाद उन्होंने सब इंजीनियर को भेज काम को गुणवत्ता युक्त कराने का निर्देश दी है।


       जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 9 के वार्ड वासी विद्यानंद दुबे ने पूर्व पार्षद से यात्री प्रतीक्षालय की मांग किया था जो स्वीकृति मिलने पश्चात काम को आज से शुरू किया गया था।ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में बिना बेस किए ही ईट जुड़ाई का काम करवा रहा था जिसे देख वार्ड वासी भड़क गए और विरोध करने लगे और कहा कि बिना बेस के ही 6 इंच गड्ढा खोद  निर्माण किया जा रहा था जो एक बरसात भी नहीं टिक पाएगा और ढह जाएगा।


   उन्होंने तत्काल वार्ड क्रमांक पार्षद रेणु त्रिपाठी फोन में शिकायत किए जिसके बाद पार्षद ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत के सब इंजीनियर को निर्माण का निरीक्षण करने भेजा।निरीक्षण के दौरान इंजीनियर ने देखा कि ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में ही बिना बेस किए ईट का जुड़ाई कराया जा रहा था जिसे उन्हें रोक लगाने का निर्देश दिया और गड्ढा खोदकर बेसकर निर्माण को पुनः शुरू करने का निर्देश दिया है।

धर्म सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक एक नगर पंचायत राजपुर

वार्ड वासियों की मांग पर स्वीकृति हुआ था यात्री प्रतीक्षालय का काम आज से शुरू किया गया था। ठेकेदार 6 इंच गड्ढा खोदकर ईट जोड़ाई कर रहा था कम गुणवत्ता हीन था जिसे बंद करा कर तत्काल गुणवत्ता युक्त करने का निर्देश दिया।

मुकेश दुबे सब इंजीनियर नगर पंचायत राजपुर

वार्ड क्रमांक 9 पार्षद के माध्यम से सूचना मिला,मैं तत्काल निरीक्षण कर ठेकेदार को निर्देशित कर काम गुणवत्ता युक्त कार्य करने को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button