राजपुर। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर राजपुर के माँ महामाया देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों व शक्ति केंद्र में भक्तिपूर्ण आराधना की जा रही है। नवरात्रि के अष्टमी पर नगर के माँ महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना किया।
चैत्र नवरात्रि पर पुरा क्षेत्र भक्तिमय है जगह जगह सभी मंदिरों एवं देवालयों में श्रद्धालुगण पुजा अर्चना में लगे हैं।नगर के माँ महामाया मंदिर मे महिलाओं और स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर राजपुर महामाया देवी परिसर में 130 घृत ज्योति और 77 तेल मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है।वहीँ मंदिर परिसर में प्रतिदिन आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।गुरुवार को चैत्र नवमीं पर माँ महामाया परिसर में पुर्णाहुति पश्चात कन्या भोजन के बाद अखंड भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर के पुजारी प्रेम पाण्डेय और राघवेंद्र पाण्डेय द्वारा विधि विधान से माँ महामाया की पूजा-अर्चना की जा रही है। राजपुर में माँ महामाया मंदिर सहित बुढा बगीचा काली मंदिर, मां चंद्रघंटा मंदिर बरियों, मां दुर्गा मंदिर भदार, समलाई मंदिर नवकी और आसपास के सभी शक्तिपीठों पर पूजा- अर्चना की जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज बंसल के नेतृत्व में समिति सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं। मंदिर प्रांगण में राजपुर के व्यवसायी विनोद अग्रवाल मग्धु परिवार द्वारा मंदिर परिसर की साज सज्जा कराई गई है जो बेहद आकर्षक है।वहीँ मंदिर समिति के सदस्य विकास बंसल विद्यानंद दुबे सतीश अग्रवाल (कालू) पंकज गुप्ता राजकुमार सोनी प्रमोद ठाकुर भोला नीरू शर्मा बजरंग अग्रवाल अंकुर गुप्ता सहित अन्य नगरवासी नवरात्री के पूजन में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
समाज सेवी ने लगाई भंडारा का पंडाल :-
मंदिर द्वार के सामने सामाजिक कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्रि पर एकम से ही गन्ने का जूस का वितरण किया जा रहा है एवं सप्तमी से अखंड भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गन्ने के जूस सहित सप्तमी से अखंड भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।