छत्तीसगढ़बलरामपुर

जिला पंचायत सदस्य के मांग के बाद बजट में पूरी हुई मुराद,,,जताया मुख्यमंत्री का आभार…

राजपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के साढ़े तीन लाख से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों में जश्न का माहौल है। कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए मुख्यमंत्री की यह घोषणा होली और दीवाली जैसी खुशियां लेकर आया है।


     मुख्यमंत्री के समक्ष कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की मांग पूरा होने के बाद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम को जिले के पंचायत प्रतिनिधि सहित शासकीय कर्मचारी धन्यवाद ज्ञापित के साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं।


    बलरामपुर जिले की सक्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने जनप्रतिनिधियों के मानदेय व शासकीय कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली के लिए 6 मार्च को राजपुर में धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने गत दिनों पंचायत प्रतिनिधियों सरपंच,पंच एवम जिला व जनपद पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि के साथ शासकीय कर्मचारियों के पुरानी पेंशन के बहाली संबंधी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा था।जिसके बाद शनिवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत राज सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इन मांगों को पूरा करते हुए सौगातों की झड़ी लगा दी।मांग पूरा होते ही जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए आभार जताया है और कहा कि छत्तीसगढ़ का बजट बहुत अच्छा बजट है। जिला पंचायत सदस्य ने बताया की माँग पूरा होते ही जिले के पंचायत प्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने संपर्क कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है साथ ही बधाई देते हुवे ऐसे ही राज्य के विकास में अग्रसर रहने का कामना किया है।

Related Articles

Back to top button