राजपुर। पेंशन भोगी सेवा निवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्राचार किया है।
बलरामपुर जिले में क्षेत्र क्रमांक 14 चौरा के जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेंशन धारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की मांग की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा था कि वर्तमान में महंगाई बहुत बढ़ गया है जिसे ध्यान में रखते हुए पेंशन भोगी सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ता दिया जाए ताकि वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।
गौर तलब है कि राज्य शासन ने राज्य के पेंशनर/परिवार पेंशनरों को पुनरीक्षित दरों के हिसाब से महंगाई राहत स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए है। वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार एक अक्टूबर 2021 से देय सातवें वेतनमान के मूल पेशन/परिवार पेंशन का पांच प्रतिशत महंगाई राहत में वृद्धि की गई है।