छत्तीसगढ़बलरामपुर

जिला पंचायत सदस्य ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,,,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों के मानदेय बढ़ाने की माँग की…

राजपुर। बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मितानिन ट्रेनर व मितानिन तथा आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं में मानदेय में बढ़ोतरी करने व नियमितीकरण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
       जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा है कि आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का मानदेय अत्यंत कम है।वर्तमान में महंगाई बढ़ गई है जिससे घर चलाना काफी कठिन हो गया है।उन्होंने कहा है कि आगनबाड़ी कार्यकर्ता के मासिक मानदेय कम से कम 9500 रुपये व सहायिका का  7500 किया जाना चाहिए जिससे वे अपने घर खर्च चला सके।इसी तरह मितानिन ट्रेनर व मितानिन लोग स्वास्थ्य विभाग की सभी कार्य सतत रूप से कर रहे हैं।प्रत्येक दिन टीकाकरण कार्य हो या सुपोषण कार्य या प्रसव कार्य हो सभी मे सहयोग करते हैं।एमटी व मितानिन के कार्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें नियमितीकरण करते हुए एमटी का 15000 व मितानिनों का 10000 रुपये मानदेय बढाया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button