बलरामपुर

जिले में लकड़ी तस्कर सक्रिय, वनविभाग निष्क्रिय

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में लकड़ी तस्करों (Wood Smugglers) ने अवैध तरीके से जंगल से साल की इमारती लकड़ियों को काटकर छोड़ दिया था, वहां से ले जाने के फिराक में थे तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, करीब 200संख्या में साल की बल्ली को सरनापारा भला में लावारिस छोड़कर तस्कर फरार हो गए.

लगभग200 बलि जप्त19/01/2022 समय 2.37

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चुमरा में बड़ी संख्या में साल की इमारती लकड़ी लावारिस हालत में मिली, ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने वन विभाग को लावारिस हालत में साल की इमारती लकड़ियों के मिलने की जानकारी दी.

जिले में लकड़ी तस्कर सक्रिय

पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए इमारती लकड़ी

बलरामपुर जिले के सभी फोरेस्ट रेंज में इमारती लकड़ियों की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है अभी हाल ही में रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के विजयनगर गांव में ग्रामीणों ने बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी पकड़ी थी, ग्रामीणों को देखकर तस्कर मौके से लकड़ी और वाहन को छोड़कर जंगल के रास्ते से फरार हो गए,

वन विभाग नहीं कर रहा सक्रियता से कार्यवाही

जिले के अलग-अलग फोरेस्ट रेंज में लगातार कीमती लकड़ियों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है, तस्करों के साथ वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी पाई गई है. तस्करों के द्वारा वनसंपदा को समाप्त किया जा रहा है इसके बावजूद वन विभाग के द्वारा इस पर सक्रियता से कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिससे तस्करों के हौंसले बुलंद है.

Related Articles

Back to top button