डौरा पुलिस ने ग्राम लिलौटी में लगाया समाधान शिविर, ग्रामीणों को आपराधिक मामले से बचने की दी गई जानकारी…
बलरामपुर: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत डौरा पुलिस ने ग्राम लिलौटी में लगाया समाधान शिविर ग्रामीणों को आपराधिक मामले से बचने की जानकारी दी गई है, जैसा की ज्ञात हो बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पूरे जिले भर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लोगों को आपराधिक मामले से बचने की जानकारी पुलिस द्वारा दी जा रही है इसी तारतम्य में डौरा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम लिलौटी में समाधान शिविर लगाते हुए लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास किया है, इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद न करना, शराब पीकर झगड़ा करने पर रोक लगाने व साइबर क्राइम से संबंधित जैसे अपना आधार नंबर, बैंक पासबुक नंबर गुप्त रखना, कोई अनजान व्यक्ति गांव में दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करना इत्यादि की समझाइश दी गई, डौरा चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप ने बताया कि इस समाधान शिविर में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी मौजूद थीं!