बलरामपुर

दूरस्थ पण्डो एवं कोड़ाकू बाहुल्य क्षेत्र महादेवपुर में समाधान शिविर का आयोजन

विभिन्न योजनाओं से 212 लोगों को किया गया लाभान्वित
अनुभाग रामानुजगंज के दूरस्थ पण्डो एवं कोड़ाकू बाहुल्य क्षेत्र महादेवपुर के समाधान शिविर में ग्रामीणों से 86 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 83 आवेदन मांग एवं 03 आवेदन शिकायत के थे। शिविर स्थल पर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए 42 मांग एवं 02 शिकायत कुल 45 आवेदनों का निराकरण किया गया। समाधान शिविर में 60 जाति प्रमाण पत्र, एक किसान किताब, 26 आयुष्मान कार्ड, 33 नवीन राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 16 कृषकों को मक्का बीज, पशुधन विकास विभाग द्वारा 13 पशुपालकों को दवाई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 हेल्थ कार्ड जिसमें 10 पण्डो व कोड़ाकू परिवार को वितरण किया गया। आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 153 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता के अनुरूप दवाई का वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा शिविर स्थल पर ही 05 श्रमिकों को श्रम कार्ड व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

Related Articles

Back to top button