बलरामपुररामानुजगंजरायपुर

नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग में पहली बार भयमुक्त वातावरण में मनाया गया गणतंत्र दिवस।

बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार भयमुक्त वातावरण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण सम्मिलित हुए और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. आपको बता दें कि आज से पहले बलरामपुर जिले का यह क्षेत्र पूरे छत्तीसगढ़ में घोर नक्सल प्रभावित माना जाता था इसका कारण यह झारखंड से लगा हुआ क्षेत्र है साथ ही चारों तरफ घना जंगल है जिसके कारण यहां पुलिस बल का पहुंचना बहुत मुश्किल था इसका फायदा उठाकर नक्सली क्षेत्र में दहशत फैलाते थे.




बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम CRPF, CAF सहित जिला पुलिस के द्वारा आज जिले के 6 अंदरुनी नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचकर आज पहली बार ध्वजारोहण और राष्ट्र गान का कार्यक्रम वहां के स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर संपन्न कराया गया जिससे महिलाओं और बच्चों में बहुत ही हर्ष का विषय है.आज कई वर्षों के बाद भयमुक्त होकर ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और ग्रामीणों को मिठाईयां बांटी गई.

Related Articles

Back to top button