बलरामपुर

नीलेश का हो सकेगा अब इलाज विधायक बृहस्पति सिंह ने  लिया जिमा

बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत लोधा का निलेश जिसकी उम्र 5 साल है जो जन्म से ही एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है जो दिन-प्रतिदिन उसके लिए मुसीबतें खड़ा कर रहा है मैं आपको बता दूं यह बीमारी उसके लिए उसके परिवार के लिए बहुत ही समस्या का कारण बना हुआ है इस बीमारी को लेकर पूरा परिवार जहां दूरदराज के शहरों तक उसके इलाज के लिए घूम चुके हैं लेकिन उसका इलाज बड़े शहरों में भी संभव नहीं हो पाया और बड़े चिकित्सालय में जो भी इसके इलाज की बात की पैसे की तंगहाली के कारण या परिवार इलाज नहीं करा पाया वही इस परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी भी अच्छी नहीं कि वह और इलाज के लिए पैसा खर्च कर पाए थक हार कर यह परिवार अपने घर वापस आ गया। वहीं स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह का सड़क उन्नयन का भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम जोधा ग्राम पंचायत वन विभाग के द्वारा किया जा रहा था उसी दरमियान व

विधायक बृहस्पति सिंह के पास पहुंचा और अपने बच्चे की बीमारी के बारे में

स्थानीय विधायक को बताया विधायक बृहस्पति सिंह ने बच्चे की स्थिति देखकर तत्काल उसका इलाज करवाने का जिम्मा अपने ऊपर लिया और परिजनों से बोला कि अगर आप इस बच्चे का इलाज करवाना चाहते हैं तो इस इलाज में जितना भी पैसा खर्च होगा वह मैं वाहन करूंगा इसका इलाज जहां भी संभव होगा वहां करवाएंगे आप बस इलाज करवाने के लिए तैयार हुई है पैसे की चिंता आप मत कीजिए विधायक बृहस्पति सिंह के प्रयासों से उस बच्चे का ऑपरेशन रायपुर या दूसरे बड़े शहरों में डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा

बाइट01- सुखदेव सिंह निलेश के पिता

निलेश के पिता ने बताया कि यह बीमारी हमारे लिए समस्या बन कर उभरा था इस बच्चे के लिए क्योंकि यह बीमारी को रोते हुए बच्चे की 4 साल गुजर गए और जैसे-जैसे निलेश की उम्र बढ़ रहा था वैसे ही उसका पेट बाहर बढ़ रहा था जिसे संभाल पाना उस बच्चे के लिए मुश्किलहो रहा था
लेकिन बहुत जल्द विधायक बृहस्पति सिंह के प्रयास से निलेश को इस बीमारी से निजात मिल पाएगी और फिर एक सामान्य जीवन बिताने लगेगा

बाइट02 -बृहस्पति सिंह विधायक रामानुजगंज विधानसभा

वही इस मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बसंत सिंह ने बताया कि इस बीमारी का नाम
(Exomphalos major-
Herniation of abdominal organ through a central abdominal wall defect)एक्सोम्फालोस मेजर-
एक केंद्रीय उदर दीवार दोष के माध्यम से उदर अंग का हर्नियेशन का ही रूप है जिसका इलाज संभव है और इसे शल्य चिकित्सा से ठीक किया जा सकता है इसका रिपोर्ट बनाकर रायपुर भेज दिया गया है बहुत जल्द निलेश को शल्य चिकित्सा के लिए चिरायु की टीम के माध्यम से रायपुर भेजा जाएगा फिर आगे का इलाज रायपुर में मेडिकल टीम के द्वारा किया जाएगा

बाइट 03-डॉ बसंत सिंह मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर

Related Articles

Back to top button