राजपुर। सचिव संघ की हड़ताल लगातार 28 वें दिन भी जारी है।पंचायत सचिव अपनी एक सुत्रीय मांगों को लेकर पिछले 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।सचिव संघ द्वारा किए जा रहे हड़ताल के 28 वें दिन राजपुर में सरपंच संघ द्वारा हड़ताली सभा मे पहुँचकर उनका समर्थन किया।
पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर सभी पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय माँग शासकीय करण को लेकर दिनांक 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।पंचायत सचिवों की हड़ताल में चले जाने से पंचायत के सभी कामकाज सहित सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है।पंचायत सचिवों की हड़ताल के 28 वें दिन सरपंच संघ ने उनकी मांग को जायज ठहराते हुए समर्थन किया है।राजपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष तेज कुमार ने कहा कि सचिवों की हड़ताल पर जाने से पंचायत के सभी कामकाज ठप्प पड़ गया है।मार्च अप्रेल माह में कई निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना था जो अधूरे पड़े हैं वहीँ पंचायत में वृद्धा पेंशन सहित शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही है।सरपंच संघ ने शासन से अपील की है कि सचिवों की माँग को जल्द पूरा किया जाए ताकि पंचायतों के कामकाज सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा सके।