छत्तीसगढ़बलरामपुर

पानी की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य ने की पहल,,,कराया बोर उत्खनन का कार्य…

राजपुर। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम द्वारा ग्रामीणों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम कारवां में ट्यूबवेल खनन का कार्य कराया गया।
      ग्राम कारवाँ में पानी की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने अपने मद से 15 वां वित्त द्वारा ग्राम कारवाँ के खुटहन पारा अनिल बड़ा के घर के पास एम नग ट्यूबवेल खनन का कार्य कराया है।बोर खनन के होने से आस पास के लोगो को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।श्रीमती मरकाम अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करती रहती है तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करती रहती है।बरियों क्षेत्र के रहने वाली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम लगातार अपने क्षेत्र के विकास कार्यों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सजग रहती है।वे ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासनिक अमले से लेकर शासन के सामने समस्याओं को रखती रही है।

Related Articles

Back to top button