पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में किया गया जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन, सुनी गई आम जनों की समस्याएं
*जिला बलरामपुर-रामानुजगंज*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 11 बजे किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 8 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए, प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आवेदनों के आधार पर संबंधित थाना प्रभारी/एसडीओपी को फोन के माध्यम से बात कर आवेदन पर शीघ्रातिशीघ्र विधिनुरूप कार्रवाई करने हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया।
*जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आवेदक श्री सुरेश कुमार सिंह पिता रामसेवक सिंह, निवासी ग्राम जाबर, थाना क्षेत्र बलरामपुर जो दोनों पैर से विकलांग है, जिनके द्वारा इस आशय का शिकायत प्रस्तुत किया गया कि गांव के ही अनावेदकगण संगठित होकर आवेदक की निजी भूमि में मेड़ को तोड़कर उसके सीमा में कब्जा करने के लिए तत्पर रहते हैं उक्त शासकीय भूमि पर अपना अवैध अतिक्रमण स्थापित कर चुके हैं जिस के संबंध में स्थानीय हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक को भी जानकारी है फिर भी इनके विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही परेशान किया जा रहा है। आवेदक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बलरामपुर को बुला कर आवेदक के साथ थाना प्रभारी को मौके पर तत्काल भेजकर आवेदक की समस्या का समाधान करने निर्देशित किया गया।*
*इसी प्रकार आवेदक छात्र-छात्राएं रिंकी यादव, संध्या सिंह, राजरानी, देवधारी एवं अन्य छात्रों के द्वारा शिक्षक अनुज गुप्ता आ. संतोष गुप्ता, निवासी दामोदरपुर, तातापानी, के विरुद्ध टेक्निकल एजुकेशन हेल्थ रिसर्च सेंटर बलरामपुर में बच्चों से पूरी फीस लेने के बाद भी अंकसूची नहीं देने के संबंध में शिकायत की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा तत्काल थाना प्रभारी रामानुजगंज को फोन से कहा गया कि तत्काल मौके पर जाकर शिक्षक अनुज गुप्ता से विधिवत पूछताछ कर विधि अनुरूप कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।*
जनदर्शन कार्यक्रम में अधिकतर जमीन संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई। आमजनों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया तथा उसका विधिनुरूप निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी/एसडीओपी को समय-सीमा निर्धारित कर शीघ्रातिशीघ्र जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कहा गया कि जनदर्शन कार्यक्रम के आयोजन से आम जनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो पाएगा साथ ही लोगों का पुलिस/ प्रशासन के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत होगा। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आमजन से अपील की जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा आम जनों को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो अपनी शिकायत लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक श्री जीतेंद्र खुटे एवं मीडियाकर्मी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।