छत्तीसगढ़बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक ने चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध लंबित प्रकरणों की ली समीक्षा बैठक,,,जल्द निराकरण के दिए निर्देश…

जिले में चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध दर्ज लंबित प्रकरणों में शामिल कंपनी के एजेंटों तथा गवाहों को कार्यालय बुलाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ, पुलिस अधीक्षक ने चिटफंड के लंबित प्रकरणों से संबंधित थाना प्रभारियों की लगाई गई क्लास, समय सीमा देकर लंबित प्रकरणों की निकाल हेतु किया गया निर्देशित।

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष में  जिले अंतर्गत चिटफण्ड कंपनियों के विरुद्ध दर्ज लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में चिटफंड कंपनियों के प्रकरणों में संलिप्त साक्षी एवं एजेंटों के साथ लंबित प्रकरणों से संबंधित थाना प्रभारियों को भी समीक्षा बैठक में बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा चिटफंड कंपनियों के मामलों में संलिप्त साक्षी एजेंटों से विस्तृत पूछताछ की गई तथा थाना प्रभारियों को प्रकरण में एजेंटों, गवाहों से कथन लेकर फरार कंपनियों के डायरेक्टरो की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों से संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि चिटफंड के लंबित प्रकरणों का निकाल समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। जिले में चिटफंड के  कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए है, जिनमे से 7 प्रकरणों में चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है 4 प्रकरण पुलिस विवेचना में लंबित हैं। लंबित चारों प्रकरणों के निराकरण हेतु बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


     उक्त समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम थाना प्रभारी राजपुर उपनिरीक्षक अमित गुप्ता, थाना प्रभारी बलरामपुर उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, चौकी बरियों थाना राजपुर से एएसआई कृपा निधान पांडेय एवम् अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों में संलिप्त गवाह एवं एजेंट उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button