बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा मंगलवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सलामी दी गई, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा परेड का विधिवत निरीक्षण किया गया जिसमें उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का वेशभूषा (टार्नआउट) चेक किया गया, जिसमें बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को इनाम घोषित किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित करने पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा टोलीवार परेड ड्रिल कराई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें वाहन चालकों को ड्राइवर डायरी अद्यतन रखने, वाहनों का रखरखाव सही ढंग से करने एवं थोड़ा बहुत खराब वाहनों की मरम्मत कराकर उसका उपयोग करने हेतु कहा गया। जिसके बाद पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की परेड ड्रिल टेस्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम एवं खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए नियमित रूप से परेड में आने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आरमोरी शाखा, स्टोर शाखा एवं रक्षित केंद्र में स्थापित विभिन्न शाखाओं को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन भर्ती हुए नव आरक्षक एवं नव महिला आरक्षक को रक्षित केंद्र बलरामपुर में नियमित पीटी-परेड कराने एवं क्लास लगाकर उन्हें कानून की जानकारी देने हेतु रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को निर्देशित किया गया। वार्षिक निरीक्षण परेड में कुल 149 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में पुलिस दरबार (सैनिक सम्मेलन) का किया गया आयोजन, सुनी गई पुलिस कर्मियों की समस्याएं
परेड निरीक्षण इत्यादि के पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में पुलिस दरबार (सैनिक सम्मेलन) का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की गुजारिश सुनी गई तथा उनका यथासंभव नियमानुसार निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक थाना/चौकी एवं रक्षित केंद्र में अनिवार्य रूप से परेड कराए जाने, पुलिस वेशभूषा की गरिमा को बनाए रखने, पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा कर्तव्य निर्वहन के दौरान आम एवं निर्दोष जनता को पुलिस से परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों अंतर्गत स्थापित पुलिस यूनिट बैंक, वाचनालय, सब्सिडियरी कैंटीन, जिम इत्यादि की अधिक से अधिक लाभ लेने तथा पुलिस कैंपस तथा अपने आवास के आसपास पर्याप्त स्वच्छता बनाए रखने तथा दूसरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज का परिवेश इंटरनेट का है जिसमें कंप्यूटर का ज्ञान होना महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को अनिवार्य रूप से कंप्यूटर का ज्ञान एक दूसरे के सहयोग से अर्जित करने कहा गया।
इस अवसर पर सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, नारद कुमार सूर्यवंशी एसडीओपी रामानुजगंज, जितेंद्र खूटे उप पुलिस अधीक्षक अजाक, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर, उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह, रीडर-1, उपनिरीक्षक विजय कैवर्त, आरक्षक मनमोहन पांडेय सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर, रक्षित केंद्र बलरामपुर, थाना/चौकी, यातायात एवं महिला परामर्श केंद्र बलरामपुर में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।