न्यूजडेस्क राजपुर- बलरामपुर जिले के बरियों से 3 दिन पहले लापता हुए 11 साल के बच्चे को बरियों पुलिस की टीम ने रायपुर से सकुशल बरामद कर लिया है।बच्चे का नाम विवेक चौधरी है और वह 3 दिन पहले अचानक घर से कहीं चला गया था,परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नही चलने पर बरियों पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले में पुलिस की टीम लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी और देर रात को बच्चे को रायपुर के टाटीबंध से बरामद किया गया।
कई स्थानों पर खंगाले सीसीटीवी फुटेज- मामले की गंभीरता को देखते हुए बरियों पुलिस की टीम चौकी प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में लगातार बच्चे के तलाश कर रहे थे इस दौरान पुलिस की टीम ने बरियो,राजपुर और अंबिकापुर में कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। पुलिस को यह आशंका थी कि बच्चे का कहीं अपहरण तो नहीं कर लिया गया है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा रहा था कि बच्चा एक बाइक में बैठा हुआ था। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे मुखबिर को भी अलर्ट कर दिया गया था इस दौरान पता चला कि बच्चा रायपुर में एक गाड़ी में बैठ कर गया हुआ है पुलिस की टीम ने तत्काल रायपुर पुलिस की भी मदद ली और बच्चे को टाटीबंध से अपने पास रखा और जब बरियों पुलिस की टीम बच्चे के परिजन के साथ रायपुर पहुंची तो उसे अपने पास रख लिया है।
आज लौटेगा घर- पुलिस की टीम बच्चे को आज वापस लेकर आएगी और परिजनों के सुपुर्द करेगी। चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। किसी बड़ी अनहोनी से पहले ही बच्चे की सकुशल बरामदगी कर लिए जाने से स्थानीय लोग भी बेहद खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं।