छत्तीसगढ़बलरामपुर

पुलिस की मानवीयता,मामला सुलझाने तय किया 5 किमी का पैदल रास्ता और पार की उफनती नदी।

डीपाडीह-बुजुर्ग का आवेदन था और पुलिस को मौके तक जाना भी था लेकिन न तो रास्ता था और न ही साधन,ऐसे में आमतौर पर ज्यादातर मामले पेंडिंग में चले जाते हैं लेकिन बलरामपुर जिले के डीपाडीह पुलिस सहायता केंद्र की पुलिस की टीम की मानवीयता दिखाते हुए 5 किमी का रास्ता पैदल ही तय किया और बिना पुल की उफनती नदी पार की।गांव में पुलिस की टीम को देखकर ग्रामीण बेहद खुश हुए।

समुद्री गांव के शिवकुमार यादव ने पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि जमीन के सारे दस्तावेज होने के बाद भी कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं।प्रार्थी शिवकुमार यादव की उम्र लगभग 60 है और वह लगातार मदद के लिये पुलिस के पास जा रहा था।डीपाडीह पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने इस आवेदन को देखने के बाद खुद गांव जाकर मामले को समझने और विवाद को सुलझाने का फैसला किया,उनके साथ पुलिस के अन्य स्टाफ भी थे,गांव तक पहुंचना काफी मुश्किल था और नदी भी पार करनी थी लेकिन पुलिसकर्मियों ने हार नही मानी और पैदल ही सफर तय करते हुए बिना पुल की नदी पार कर गांव तक पहुंचे और मामले को को सुना।

Related Articles

Back to top button