छत्तीसगढ़बलरामपुर

पुलिस ने आदतन चोर को किया गिरफ्तार,,,कार चोरी करने के प्रयास में कैमरे में कैद हुआ आरोपी…

राजपुर बीती रात नगर में कार चोरी करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आदतन चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
      पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत राजपुर वार्ड क्रमांक 09 निवासी रविशंकर सोनी पिता स्व. कामेश्वर प्रसाद सोनी उम्र 46 वर्ष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका राजपुर मेन रोड़ एन.एच.343 में ज्वेलरी का दुकान है जिसका संचालन करता है। दिनांक 14.01.2022 को अपने घर के दुकान के सामने सेड के नीचे अपनी स्विफ्ट कार कमाक जेएच 02-एए-2935 को रात में खड़ा कर सो रहा था। रात करीब 11.15 बजे सामने घर का राहूल खैरवार मोबाईल पर फोन कर बताया कि कार को कोई अज्ञात चोर कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा है। यह सुनकर उठकर जब घर के बाहर का लाईट जलाया तो वह चोर भाग गया।जिसके बाद अपने दुकान में लगे सी.सी.टीवी फुटेज को देखा जिसमे राजपुर निवासी राहूल सिंह कार का पीछे का कांच तोड़कर कार अंदर घुसकर कार का डेस्कबोर्ड तोड़कर, डायरेक्ट कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और मामले कि जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर तत्काल आरोपी राहूल सिंह को पकड़कर पुछताछ करने पर उसने मोटरसायकल स्पलेण्डर प्लस से लोहे का सब्बल ले जाकर कार का कांच तोड़कर कार अंदर घुसकर,डेस्क बोर्ड तोड़कर कार चोरी करने का प्रयास करने सहित 06 जनवरी को ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ने की बात स्वीकार किया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल एवं मोटर सायकल को जप्त कर लिया है।पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह पिता सरोज सिंह उम्र 24 साल ग्राम राजपुर वार्ड क्रमांक 04 निवासी के विरुद्ध धारा 379,511,427,457,380 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
        इस पुरे कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि शशिशेखर तिवारी, प्रभात सिंह, नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक विजय सिंह, हरिशंकर डनसेना, लखेश्वर पैकरा, अजय टोप्पो महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, शामिल थे।

Related Articles

Back to top button