राजपुर/बारियों। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग के निर्देश पर जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर समस्त ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर चलित थाना के माध्यम से ग्रामीण जनताओं को शासन की योजना एवं कानून के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बरियों प्रभारी रजनीश सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में बरियों के सप्ताहिक बाजार में चलित थाना का आयोजन कर लोगों को कानूनी जानकारी देते हुए पुलिस विभाग की योजना उड़ान, अभिव्यक्ति एवं समर्पण के बारे में,यातायात नियमों, एवं गुड टच बैड टच पास्को एक्ट की धारा के बारे में जानकारी दी गई एवं शराब इत्यादि नशीली मादक पदार्थों से युवाओं को दूर रहने दो हेतु समझाइश दी गई। सभा को ग्राम पंचायत बघिमा के सरपंच भजन राम के द्वारा भी संबोधित किया गया।चलीत थाना में मुख्य रूप से बारियो चौकी प्रभारी रजनीश सिंह प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पाण्डे, पुन्नी यादव आरक्षक रिंकू गुप्ता, विजेंद्र पैकरा,संजय जगत,परमेश्वर साहू, संजय सिंह, एवं बाजार में आए ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
Check Also
Close
-
हिरासत में हत्यारा, पत्नी को दी थी बेरहम मौत,,,February 2, 2022