राजपुर। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने राजपुर थाना में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में जिले के समस्त अधिकारीयों थाना प्रभारीयों एवं चौकी प्रभारीयों की समीक्षा बैठक ली ।
पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के आगमन पर सर्वप्रथम गार्ड द्वारा सलामी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले के संबंध में तथा अपराध के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने अपने उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक छ.ग. डी. एम. अवस्थी के मंशानुरूप तथा अपनी प्राथमिकताए बताई।कहा की थाने की साफ-सफाई उत्तम दर्जे की हो जिससे की थाने में आने वाले आम जनता या पीड़ित के मन में अच्छी भावना आये। थाने में आने वालों की बात थाने में ही उपस्थित अधिकारी के द्वारा अच्छी तरह से सुनी जाये और उसका त्वरित एवं वैधानिक निराकरण किया जाये। महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार त्वरित गति से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जप्ती माल एवं विसरा का शीघ्रता से निराकरण करना अपराध की कायमी पश्चात शीघ्रता से विवेचना एवं गिरफ्तारी कर पर्याप्त साक्ष्य के साथ माननीय न्यायालय प्रस्तुत करना, शिकायत जांच गांव में जाकर करना जिससे की पुलिस का आम जनता से संबंध बढ़े, विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया जाये ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में गांव के प्रमुख एवं उत्साही लोगो को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर रखें जिससे की गांव में होने वाले छोटे मोटे घटनाओं बातो की जानकारी त्वरित गति से पुलिस तक पहुंच सकें।उन्होंने अपराधों की समीक्षा करते हुए जिले में कम लंबित अपराधों के देखते हुये संतोष जाहिर किए शेष लंबित अपराधों को भी त्वरित गति से निराकरण करने के लिये निर्देश दिये। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अगस्त माह में सरगुजा रेंज के थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा।उन्होंने राजपुर थाना परिसर एवं भवन की साफ-सफाई देख कर प्रसनता जाहिर की। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस महानिरीक्षक को मार्गदर्शन देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये रहे उपस्थित:-
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी मनोज तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामानुजगंज नितेश गौतम, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन डी.के. सिंह, डीएसपी क्राईम जितेन्द्र खुंटे एवं जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।