छत्तीसगढ़बलरामपुर

पैसा नही मिलने पर बेटे ने अपने माँ पर किया जानलेवा हमला,,,हुई मौत…

राजपुर। मजदूरी का पैसा नही देने पर बेटे ने अपने माँ को टांगी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
     जानकारी के अनुसार श्रीमती सुनिता पति कोन्दवा जाति पहाड़ी उम्र 25 वर्ष सा. पहाड़खडुवा निवासी दिनांक 25.08.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24.08.2022 को मैं और मेरी सास छंदनी गांव के ही महेश गुरुजी के खेत में काम करने गये थे मेरा पति कोन्दवा भैंस चराने जंगल गया था। शाम को मैं तथा मेरी सास छंदनी मजदूरी करके तथा मेरा पति कोन्दवा भैंस चरा कर वापस घर आये। रात में मैं मेरी सास तथा पति साथ में हडिया शराब सेवन कर रहे थे।रात्रि लगभग 10 बजे मेरा पति कोन्दवा मेरी सास से बोला कि तुम लोग आज मजूदरी करने गये थे मजदूरी कर जो पैसा मिला है उस पैसे को मेरे को अभी दो मुझे पैसा की बहुत जरूरत है। तब मेरी सास छंदनी बोली कि आज महेश गुरुजी मजदूरी का पैसा नहीं दिये हैं रविवार को देने को बोले है। इसी बात पर से मेरा पति कोन्दवा मेरी सास छंदनी पर नाराज हो गया तथा उसे गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये कहा कि जब भी पैसा मांगता हूँ बहाना करती है आज जान से मार कर फेंक दूंगा कहते घर के कोने मे रखा हुआ टांगी को उठा कर मेरी सास छंदनी को जबड़ा आंख भँव, पीठ में टांगी के पासा से मारने लगा। मैं बीच बचाव करना चाही तो मुझे भी टांगी के पासा से मेरे सिर दाहिने हाथ की गदेली एवं दोनों पैरो में मारपीट करने लगा तब मैं घर से दौड़ कर भागते हुए पड़ोस के जुग साय के घर गयी तथा उन्हें मेरे पति के मेरी सास एवं मुझे मारपीट किये जाने की घटना को बतायी तथा डर से वहीं जुग साय के घर में रुक गई। दूसरे दिन सुबह लगभग 5.00 बजे मैं जुग साय के घर से अपने घर गयी तो देखी कि रात्रि घर में जिस स्थान पर मेरे पति कोन्दवा द्वारा टांगी से मेरी सास को मारपीट किया गया था उसी स्थान पर मेरी सास छदनी जमीन पर मृत पड़ी है। पुलिस ने आरोपी कोन्दवा पिता स्व. पहरू जाति पहाड़ी कोरवा उम्र 30 वर्ष पहाड़खडुवा निवासी को धारा 302,323 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह, अश्विनी सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, विजय सिंह पैकरा, आरक्षक भिखराम, विजय सिंह रूपेश गुप्ता, शिवशंकर कुजूर, लखेश्वर पैकरा चालक आरक्षक अजय टोप्पो, महिला आरक्षक अनुपमा कपुर का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button