बलरामपुर

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामरी को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेट, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मिला प्रशस्ति पत्र कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी बधाई

बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी को वर्ष 2020-21 में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में सफलता मिली है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने सफलता के लिए जिले की टीम व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी को बधाई दी। एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी का ऑनलाइन एसेसमेंट किया गया, जिसके लिए पीएचसी सभी मापदंडों पर खरा उतरा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामरी में मरीजों के आवश्यतानुरूप बेहतर सुविधा उपलब्ध है। उक्त अस्पताल का तीन डॉक्टरों ने बारी-बारी से वर्चुअल असेसमेंट किया था। जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी को ए सर्टिफिकेट दिया गया है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामरी के डॉक्टर संजीव शुक्ला को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा बेहतर काम के लिए उनका हौसला अफजाई की।

Related Articles

Back to top button