कोरिया। जिला पंचायत ऑडिटोरियम में शनिवार को नवगठित “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि रूप में उपस्थित सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कोरिया के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से 26 जनवरी 2022 को “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” का गठन हुआ है। चुनाव अधिकारी के रूप में जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ला, चंद्रकांत पारगिर व सतीश गुप्ता की देखरेख में प्रेस काउंसिल का चुनाव कराया गया है। संयोग ऐसा कि कोरिया जिला का जिस तारीख 25 मई को गठन हुआ था, उसी तारीख 25 मई 2022 को प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया का पंजीयन(छत्तीसगढ़ शासन) हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर मुख्यअतिथि गुलाब कमरो ने सभी पदाधिकारियों सहित उपस्थित पत्रकारों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून पास कराया जाएगा। प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया प्रदेश सहित देश में बेहतरीन कार्य से अपना नाम रौशन करे। कोरिया में प्रेस भवन बनाने दस लाख की घोषणा करता हूं और सीएम दौरे के समय बिस लाख और राशि दिलाई जाएगी।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अंबाडरे ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि जिले में 24 साल बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया का गठन हुआ है। अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारणी की जिम्मेदारी है कि कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी मांगों को पहुंचाएं। हमने रायपुर में पत्रकारों को 600 पीएम आवास दिलवाए हैं। उसी तरह कोरिया में प्रेस भवन के लिए जमीन की मांग करिए। पत्रकारों को राज्य शासन से योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बिलासपुर प्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई ने कहा कि पत्रकार अपने जीवन से निगेटिविटी को हटाएं। सिर्फ सही खबर लिखें, पहले अच्छी तरह से जांच परख लें, कि जो खबर लगा रहे हैं, वह सही है या नहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नपाध्यक्ष बैकुंठपुर नविता शिवहरे, नपाध्यक्ष शिवपुर चरचा लालमुनी यादव, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुप्ता ने किया।
ये हैं निर्वाचित पदाधिकारी ,अध्यक्ष प्रवींद सिंह,सचिव योगेश चंद्रा,उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता, शराफत अली,कोषाध्यक्ष अरुण जैन,संयुक्त सचिव दीपक सिंह चौहान