“प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” की पहली आमसभा बैठक अमृतधारा में संपन्न, कार्यकारिणी की भी हुई घोषणा…
कोरिया। जिले के एक मात्र निर्वाचन प्रक्रिया से बने पत्रकारों के संगठन “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” की पहली आमसभा बैठक 19 जुलाई को जिला पंचायत संसाधन केंद्र अमृतधारा जलप्रपात में सम्पन्न हुई. इसमें विभिन विषयों पर चर्चा के उपरांत कई आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । इसके बाद मंचस्थ पदाधिकारियों प्रवीन्द सिंह , योगेश चंद्रा , राजेश राज गुप्ता और श्रीकांत शुक्ला का स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के बाद बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव एवं प्रस्ताव आमंत्रित किये गए जिसे कार्यवाही रजिस्टर में अंकित किया गया.वहीं सभी सदस्यों के सुझाव के बाद संगठन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा उपरांत निर्णय लेते हुए आगामी दिनों में इसे करने का निर्णय लिया गया। इसमें ड्रेस कोड निर्धारित करने के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने का भी निर्णय लिया गया है ।
वहीं “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” को एकता के रूप में पिरोने वाले वरिष्ठ सदस्य श्रीकांत शुक्ला,चंद्रकांत पारगिर और सतीश गुप्ता को सर्वसम्मति से संरक्षक नियुक्त किया गया। साथ ही संगठन की सदस्यता देने एवं संगठन की मॉनिटरिंग हेतु तीन-तीन सदस्यों की नियुक्ति की गई जिसमें सदस्यता टीम में उत्तम कश्यप,सरवर अली और रंजीत सिंह की तो मॉनिटरिंग टीम में रामप्रसाद गुप्ता,राजेन्द्र शर्मा और दुलाल डे की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई। वहीं अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह द्वारा कार्यकारणी घोषित करते हुए कार्यकारणी सदस्यों के नाम की घोषणा की गई जिसमें अमित सोनी,नसरीन असरफी,जूही खातून,सुरजीत सिंह रैना और नत्थू प्यासी को कार्यकारणी सदस्य में स्थान दिया गया।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए प्रत्येक तीन माह में जिले के अलग-अलग स्थानों मनेन्द्रगढ़,चिरमिरी, सोनहत , खड़गवां, जनकपुर और बैकुंठपुर में आमसभा की बैठक एवं जिला मुख्यालय में प्रतिमाह कोर कमेटी की बैठक कराने का निर्णय लिया गया। कोर कमेटी की बैठक में समस्त पदाधिकारीगण, दोनों कमेटी के सदस्यगण और कार्यकारणी सदस्य बैठक में उपस्थित होंगे और बाकी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी । अगर वह बैठक में आना चाहें तो आ सकते हैं.मगर आमसभा की बैठक में सदस्यों की उपस्थित जरूरी होगी। जो भी सदस्य दो आमसभा की बैठक में बिना उचित कारण के बैठक में उपस्थित नहीं होगा उसे तीसरी बैठक के बाद कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी जिसके बाद उस सदस्य की सदस्यता पर कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह का सम्मान उपाध्यक्ष शराफत अली एवं अन्य साथियो द्वारा किया गया।
बैठक का सफल संचालन वरिष्ठ सदस्य सतीश गुप्ता ने गया वहीं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन चंद्रकांत पारगिर द्वारा किया गया। अमृतधारा में हुई बैठक के लिये मनेन्द्रगढ़ के साथियो को सभी ने बधाई दी जिसके बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में जिले भर से आये पत्रकार साथी उपस्थित हुए।