रोशन सोनी_सरगुजा/मैनपाट_सरगुजा जिले में फॉरेस्ट विभाग द्वारा इनदिनों वन मितान जागृति का कार्यक्रम बड़े जोरों~शोरों के साथ किया जा रहा है।
आपको बता दे कि इसी क्रम में आज सरगुजा के मैनपाट में फॉरेस्ट विभाग के द्वारा रेंजर फेंकू चौबे और उनकी टीम के द्वारा वन मितान जागृति कार्यक्रम के अन्तर्गत मैनपाट वन परिक्षेत्र के द्वितीय कार्यक्रम स्थल नागाडाड़ में अलग~अलग विद्यालयों के 97 स्कूली छात्र~छात्राओं को वनों के संर्वधन,वनोषधि एवं वन्य प्राणियो तथा लघु वनोपज के बारे में पूरी जानकारी दी गई।
वहीं इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन फॉरेस्ट विभाग के द्वारा किया गया और स्कूली छात्र~छात्राओं को वनों पाये जाने वालें वनोपज,पर्यटन स्थल की जानकारी और प्रश्नोती कार्यक्रम कराया गया जिसमें टॉप आने वाले प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया है।