राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर,पस्ता और शंकरगढ़ के क्षेत्रों से लगातार अवैध रूप से लकड़ियों की तस्करी हो रही है। सरगुजा में संचालित कई आरा मीलों के लिए क्षेत्र से ही लकड़ियां भेजी जाती है क्षेत्र में लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर इस कार्य को अंजाम देते हैं।
तस्कर एक परमिशन के जरिए क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से पेड़ों की कटाई कराते हैं और आसानी से उन्हें आरा मीलों तक पहुंचा देते हैं।यह खेल बेहद लंबे समय से खेला जा रहा है।राजपुर,बासेन और शंकरगढ़ में वन विभाग का कार्यालय है फिर भी बड़ी आसानी के साथ तस्कर क्षेत्रों से पेड़ों की कटाई कर लकड़ियां तस्करी करते आ रहे हैं यहां तक की राजपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर बने ग्राम चांची वनोपज जांच नाका से भी इनके वाहन आसानी से पार हो जाते हैं।ग्रामीणों के द्वारा अवैध लकड़ियों की तस्करी का शिकायत आने लगी तब राजपुर एसडीएम चेतन साहू ने तहसीलदार और पटवारी को भेज कर कुछ अवैध लकड़ियों को जप्त कर कार्यवाई की है।
लकड़ी कटाई की सूचना मिलने पर पटवारी को जांच हेतु भेज गया था कटा हुआ लकड़ी का पंचनामा कर जप्ती की कार्यवाही कर ग्राम पंचायत के सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है।वन विभाग को प्रतिवेदन भेज कर जप्त की गई लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा।
चेतन साहू, एसडीएम राजपुर