जिले को मिले 06 मोबाईल हेल्थ क्लीनिक एम्बुलेंस, हाट बाजारों में करेगी लोगों का उपचार एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत प्रदाय एम्बुलेंस से प्रत्येक विकासखण्ड को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं
बलरामपुर। जनजातीय बाहुल्य व सुदूर उत्तर-पूर्वी जिला बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर बेहतर हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भौतिक व मानव संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक शासन की ऐसी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो हाट-बाजारों में ग्रामीणजनों का उपचार करती है। हाट-बाजारों व दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत जिले को 06 मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस की सौगात मिली है। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह व कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला चिकित्सालय परिसर से मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।