बलरामपुर

बलरामपुर जिले के किसान मोर्चा के सदस्य ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी से की सौजन्य मुलाकात

बलरामपुर जिले के किसानों की समस्या को लेकर आशीष केसरी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के नेतृत्व में एवं भरतसेन सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सामरी विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्षगण कुसमी मण्डलअध्यक्ष संजय जायसवाल जी,शंकरगढ़ मण्डल अध्यक्ष दिनेश पैकरा जी, राजपुर मण्डल अध्यक्ष अनिल दुबे जी, बरियों मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल जायसवाल जी ,चांदो मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता जी के द्वारा केंद्रीय मंत्री मा .अर्जुन मुंडा जी से सौजन्य मुलाकात कर किसान नगेसिया जनजाति विषयों पर त्रुटि सुधार हेतु विस्तार से चर्चा कर आवेदन दे जल्द से जल्द सुधार करने हेतु आग्रह किया गया ।


समस्त मण्डल अध्यक्षों ने मंत्री जी मांग की छ ग राज्य के सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़ एवं अन्य कुछ जिलों में नगेसिया जाति के लोग निवास करते हैं! उपरोक्त नगेसिया जनजाति के मतदाताओं की संख्या का सरगुजा संभाग के क‌ई विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है ! ये आर्थिक, सामाजिक, व शैक्षणिक रुप से बहुत पिछड़ी जनजाति की श्रेणी में आते हैं ! प्रारंभिक राजस्व दस्तावेज में किसी कारण से इनकी जाति का नाम किसान दर्ज हो गया है !जिसके कारण जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रही है !पूर्व में हमारे मुख्यमंत्री माननीय रमन सिंह जी के कार्यकाल में नगेसिया के समानार्थी किसान जाति को शामिल कराने के लिये समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर अनुशंसा सहित केन्द्र सरकार को भेजी जा चुकी है !इस तरह इनका जाति संबंधी मामला विगत लंबे समय से केन्द्र सरकार के पास विचाराधीन है !!


हमारे क्षेत्र में निवासरत नगेसिया -किसान जनजाति की जाति संबंधी समस्या का यथाशीघ्र निराकरण करने के लिये संसद से नगेसिया,नागासिया के साथ किसान जाति का समावेशन कराने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button