छत्तीसगढ़बलरामपुर

ब्लाक स्तरीय मनाई गई डॉ आंबेडकर जयंती,,,कहा संविधान के बारे में लोग हो जागरूक…

राजपुर। अंबेडकर जयंती के अवसर पर राजपुर के कृषि मंडी प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज,सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ आयाम,कार्यक्रम के अध्यक्षता विजय सिंह ने किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने डॉ भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।


    इस दौरान संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि सभी विकासखंडो में  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि संविधान के निर्माता के बदौलत ही विधायक,सांसद,सरपंच, बीडीसी,डीडीसी,पंच अध्यक्ष, पार्षद बनते है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बदौलत आज सभी क्षेत्र महिला पुरुष बच्चे शिक्षित होकर आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में हमें और शिक्षित होना है और जागरूक होकर अपने संविधान के बारे में लोगो को जागरूक करना है और समाज को आगे बढ़ाने के अपनी महती भूमिका निभाना है।


     कार्यक्रम में इकलाख खान,परसुराम भगत ,नौसाद आलम,राम पोर्ते ,रंजीत एक्का, विपता रवि,सहित अन्य वक्तव्यों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए उध्बोधन किया। मंच का संचालन वीरेंद्र सिंह ने किया और आभार प्रकट विजय सिंह ने किया।
   कार्यक्रम में थाना प्रभारी अमित गुप्ता ,एसडीओ आरईएस धर्मेंद्र गुप्ता, निज सचिव नवीन तिवारी, जवाहर सोनी नाटा, सरपंच गौरीशंकर नेताम ,तेज कुमार सांडिल्य,उमेश सिंह, अनिल भारती, महेंद्र रवि, सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button