कोरियाछत्तीसगढ़

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हुए नियुक्त, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा को मिली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जशपुर में संगठन चुनाव कराने की जिम्मेदारी

कोरिया। कांग्रेस मे ब्लॉक स्तर पर होने वाले संगठन चुनाव के बारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी दी है कि अखिल भारतीय केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव अधिकारी (पी आर ओ), पूर्व राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवाई ने प्रदेश के समस्त 307 नगर/ ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में संगठन चुनाव 2022- 27 हेतु ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति में कोरिया जिले से कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं को जगह मिली है साथ ही कई युवा नेताओं के कंधों पर भी संगठन चुनाव कराने की जिम्मेदारी है उन युवा नेताओं में एक नाम है जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा, वर्तमान में सौरव मिश्रा पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र के जिला प्रवक्ता के रूप में कांग्रेस का पक्ष मजबूती से लोगों के सामने रख रहे हैं, इसी को देखते हुए आने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसपुर के संगठन चुनाव के लिए उन्हें ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी बीआरओ नियुक्त किया गया है।इस नियुक्ति के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव अधिकारी (पी आर ओ), पूर्व राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवाई, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सहित मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के प्रति आभार वक्त करते हुए कहा कि वो एक अंतिम पंक्ति के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है जिसे पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कॉलेज के दिनों में मध्यप्रदेश के बंसल कॉलेज भोपाल का अध्यक्ष बनाकर राजनीति में एक शुरुआत दी, उसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ का प्रवक्ता, असंगठित कामगार मनेंद्रगढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष, साथ ही युवा कांग्रेस द्वारा संचालित जवाहर बाल मंच का जिला संयोजक बनाकर पार्टी के लिए उसकी विचारधारा से लोगों को जोड़ने का मौका दिया, आज पार्टी ने पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र के जिला प्रवक्ता के रूप में सम्मान दिया पार्टी जब भी इस प्रदेश के या इस देश के किसी भी कोने में छोटी से लेकर बड़ी तक कोई भी जिम्मेदारी सौंपेगी तो पूरे समर्पण भाव से उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने की कोशिश करूंगा। मिश्रा ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसपुर के संगठन चुनाव में निष्पक्ष रुप से ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाऊं ताकि एक ऐसे संगठन का चयन हो जिसका फायदा आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिल सके।

छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव अधिकारी (पी आर ओ), पूर्व राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवाई द्वारा जारी सूची में जिले से रामनरेश पटेल को अकलतरा और कुनकुरी ब्लॉक, ध्रुपद चौहान को चांपा बम्हनीडीह ब्लॉक, हेमसागर यादव को बलौदा ब्लॉक, अशोक श्रीवास्तव को शक्ति ब्लॉक, अशोक जयसवाल को डबरा ब्लॉक, बबीता को जांजगीर नैला नगर ब्लॉक, कृष्ण मुरारी तिवारी को शक्ति नगर ब्लॉक, डमरू रेड्डी को चांपा नगर ब्लॉक, मोहम्मद इमाम को अकलतरा नगर ब्लॉक, विवेक चतुर्वेदी को जैजैपुर और दुलदुला ब्लॉक, विनोद शर्मा को नवागढ़ ब्लॉक, सुरेंद्र सिंह मखीजा को हसौद ब्लॉक, गणेश राजवाड़े को जांजगीर ब्लॉक, रवि जैन को कांसाबेल ब्लॉक, भूपेंद्र यादव को अंबिकापुर नगर ब्लॉक, उपेंद्र दुबे को भैयाथान ब्लॉक, अनिल वर्मा को दीपिका नगर ब्लॉक, शंकरराव को कटघोरा ब्लॉक, गिरधर जायसवाल को करतला ब्लॉक, विष्णु दास को पाली ब्लॉक, अज्जू कुमार रवि को कोरबा ग्रामीण ब्लॉक सहित कुल 307 नगर/ ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में संगठन चुनाव हेतू अलग अलग ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियो की नियुक्ति की गई है।

Related Articles

Back to top button