भाजपा और किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की द्वारा पैसा भुगतान में देरी पर NH 343 किया जाम
बलरामपुर जिला मुख्यालय में किसानों के द्वारा तमाम परेशानियां झेलकर धान बेचने के बाद भुगतान में हो रही देरी और भुगतान करने में सहकारी बैंक में किसानों से खुली लूट पर प्रशासनिक मौन के विरोध में आज बलरामपुर के किसान के साथ मिलकर जिला प्रशासन और इस असंवेदनशील सरकार को नींद से जगाने हेतु आज
बलरामपुर रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर भाजपा के द्वारा सांकेतिक चक्काजाम किया गया जहां बलरामपुर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में एस.डी.एम. भरत कौशिक के लिखित आश्वासन पर निम्न शर्तों पर चक्काजाम भाजपा जनप्रतिनिधियों ने समाप्त किया गया:-
- सभी किसानों को प्रत्येक शनिवार को चेकबुक और एटीएम प्रदान किया जाएगा ताकी वह अपना भुगतान आसानी से प्राप्त कर सकें
- आरटीजीएस और एनआईएफटी का विकल्प बिना किसी शर्त के सभी किसानों को दिया जाएगा।
3.बीस हजार रुपए का एकमुश्त भुगतान प्रतिदिन समस्त किसानों को किया जाएगा। - भुगतान के एवज में पैसा वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
- भीड़ प्रबंधन के लिए किसानों को मंडीवार एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा।
- सहकारी बैंक को जल्दी ही नयी जगह जहां किसानों के बैठने,पेयजल जैसी सुविधाएं होंगी ऐसी जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा।
इन सभी शर्तों पर जिला प्रशासन की सहमति केवल कागजों पर नहीं होनी चाहिए जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ इस मसले पर ध्यान दें अन्यथा क्रियान्वयन में देरी की स्थिति में समस्त किसान के साथ मिलकर पुनः इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन होगी
https://youtu.be/D9kaVsfbLe0