कोरियाछत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़ में डीलिस्टिंग महारैली एवं आमसभा का हुआ आयोजन,जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद,धर्मांतरण करने वाले परिवार के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने की उठी मांग

कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में धर्मांतरण करने वाले परिवार के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने को लेकर डीलिस्टिंग महारैली एवं आमसभा का आयोजन किया गया। मनेन्द्रगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हुवे आमसभा में मुख्यतिथि के रूप में जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के साथ अन्य समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि डीलिस्टिंग के इस अभियान में संविधान के अनुच्छेद 342 में संशोधन वैसा ही किया जाना है, जैसा कि अनुच्छेद 341 में है। अर्थात अनुसूचित जनजातियों के मानक में अनुसूचित जातियों की भांति धर्म परिवर्तन करने वालों को बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा हमने एक सर्वे किया है, जिसमें 40 प्रतिशत ऐसे लोगों को लाभ मिल रहा है। जिन्होंने धर्म छोड़ अन्य धर्म अपना लिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म का विरोध नहीं कर रहे। हम तो सिर्फ यह कह रहे कि जिसने आदिवासी संस्कृति छोड़ दी वह हमें मिलने वाले लाभ भी छोड़ दें।

Related Articles

Back to top button