राजपुर। हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले राजपुर के नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य का फिर से नया कारनामा सामने आया है।महाविद्यालय के प्राचार्य ने मंगलवार को होने वाले महाविद्यालय के बी कॉम की परीक्षा में एक मूक बधिर छात्र को फीस जमा नही कर पाने के कारण परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया।जिसके बाद छात्र ने एसडीएम राजपुर को लिखित ज्ञापन सौंप अगली परीक्षा में बैठने की मांग की है।
मामला राजपुर के शासकीय नवीन महाविद्यालय की है जहाँ बीकॉम फर्स्ट ईयर के पढ़ने वाले छात्र जीतन दास पिता सुरेश दास शासकीय नवीन महाविद्यालय के अड़ियल प्राचार्य बी के गर्ग के द्वारा एक मूक-बधिर छात्र को बी कॉम के प्रथम वर्ष की परीक्षा में बैठने से वंचित कर छात्र के भविष्य से खिलवाड़ करने का प्रयास किया है।
पुरा मामला बलरामपुर जिले के राजपुर शासकीय नवीन महाविद्यालय का है जहां पदस्थ प्राचार्य बी.के.गर्ग ने बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र जीतन दास जो कि मूकबधिर होने के कारण परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया है।छात्र कान से सुन और बोल नहीं पाता है इन विषम परिस्थितियों में भी पढ़ाई के प्रति इसकी रूचि काफी अच्छी है जिस कारण से इस छात्र के द्वारा राजपुर नवीन महाविद्यालय में अपना दाखिला कराया था छात्र व उसके पालक ने बताया कि पूर्व में 12 वीं तक विद्यालय में परीक्षा शुल्क नहीं लिया गया था जिसके कारण महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क जमा करना है या नहीं हमें नहीं पता था इस कारण परीक्षा शुल्क हमने नहीं जमा किया गया। परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में शासकीय महाविद्यालय द्वारा कोई सूचना भी नहीं दी गई थी जिस कारण से प्राचार्य ने छात्र को परीक्षा में बैठने से मना कर दिया है।प्राचार्य के इस अड़ियल रवैया से छात्र व उसके परिजन बेहद अपमानित व दुखी महसूस कर रहे हैं, राजपुर नवीन महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य के द्वारा आए दिन छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत आते रहती है इसके बावजूद प्रचार्य पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई अभी तक प्रशासन की ओर से देखने को नहीं मिली है।
वही शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य बी के गर्ग द्वारा बीकॉम के छात्र जीतन दस के परीक्षा में नहीं बैठने की जानकारी लगते ही एनएसयूआई द्वारा राजपुर पुलिस थाना में आवेदन सौंपकर कार्यवाही की माँग की है।
छात्र के भविष्य को देखते हुए प्रचार्य से बात की जा रही है :-
इस संबंध में राजपुर एसडीएम चेतन साहू ने बताया कि छात्र को आगामी परीक्षा में बैठने के लिए प्राचार्य से बात की जा रही है छात्र का भविष्य खराब ना हो इसके लिए आवश्यक पहल की जाएगी।