बलरामपुर

महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन और
“सरपंचों से कुपोषण मुक्त ग्राम बनाने का आह्वान”


बलरामपुर 04 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ पंचायत नेटवर्क द्वारा जिला इकाई में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के मुद्दे पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑडिटोरियम जनपद पंचायत बलरामपुर में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 50 से अधिक सरपंचों ने भाग लिया एवं महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से स्वंयसेवी संस्था एम.एस.एस.व्ही.पी द्वारा संचालित किए जाने वाले छत्तीसगढ़ पंचायत नेटवर्क (सीजी-पंच) प्रशिक्षण के अवसर पर श्री बसंत विश्वास ने सभी आगंतुक जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के मुद्दे पर कुपोषण के कारण व बचाओ पर जानकारी प्रदान करते हुए विस्तृत चर्चा की।

यूनिसेफ राज्य प्रमुख श्री जॉब जकारिया ने अपने संदेश में सभी सरपंचों से कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत बनाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। यूनिसेफ के सामाजिक नीति विशेषज्ञ श्री बाल परितोष दास ने अपने संदेश में बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य के लिये पंचायत की सभी योजनाओं को पूर्णतः लागू करने पर बल दिया।


बैठक में सीजी-पंच के एलायंस कॉर्डिनेटर श्री जाशुआ कॉम्पटन द्वारा कुपोषण के दुष्प्रभाव और परिणाम पर चर्चा करते हुए सुपोषित बलरामपुर के लिए 10 कदम और सुपोषित ग्राम पंचायत के लिए सरपंचों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई और सुपोषित ग्राम पंचायत के लिए कार्य योजना बनाया गया।

Related Articles

Back to top button