छत्तीसगढ़बलरामपुर

माओवादी का भय दिखाकर पैसा वसूल करने वाले फर्जी नक्सली हुए गिरफ्तार,,,पुलिस ने की बड़ी कामयाबी हासिल …

राजपुर/कुसमी। माओवादियों का भय दिखाकर भय और आतंक फैला कर पैसा वसूल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में कुसमी पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
        पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि थाना कुसमी क्षेत्रांतर्गत हरी, नवाडीह, भुलसी, चैनपुर चकसपुर, कोठली क्षेत्र में पंचायत एवं मनरेगा के तहत चल रहे सीसी रोड सड़क निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य करा रहे सरपंच सचिव, ठेकेदार को अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा रात्रि में आकर नक्सली होने की धमकी देकर लेवी मांगने का दबाव बनाया गया था।जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपेंशन प्रशांत कतलम के द्वारा एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर को तत्काल उक्त मामले में एक्शन लेते हुए टीम गठित कर उक्त अपराध के निराकरण एवं वरदात में शामिल आरोपियों की घर पकड़ हेतु निर्देशित किया। जिससे बाद प्रकरण के प्रार्थी से पूछताछ कर अपराध की विवेचना किया गया।प्रार्थी द्वारा बताया गया कि दिनांक 27/11/2021 के रात 10-12 बजे कुछ नकब पोश हथियारबंद मेरे घर जबरजस्ती घुसकर मुझे डराते धमकाते हुए कहने लगे कि हम लोग नक्सली संगठन से जुड़े नक्सली हैं। हम लोगों को पता चला है कि तुम्हारे गांव में बहुत निर्माण कार्य हुआ है उसके एवज में हमारे नक्सली संगठन पार्टी एवं हमको 05 लाख रूपये दो नही तो तुम लोगों का घर व गाड़ी को जला देगें और जान से मार देंगें।

प्रार्थी अपने जान के डर से उन लोगों को पैसा देने के लिए 15 दिन समय मांगा तब वे लोग प्रार्थी के घर में लगभग 15 मिनट रुककर प्रार्थी का मोबाईल नंबर लेकर चले गये और जाते जाते प्रार्थी से पूछे कि तुम्हारे क्षेत्र में और कौन-कौन सरपंच, सचिव, ठेकेदार निर्माण कार्य में लगे हुए है उसकी जानकारी दो उनसे भी नक्सलियों के लिए लेवी वसूलना है ऐसा धमकी देकर चले गये। इसके बाद दिनांक 16/12/2021 को प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर उक्त आरोपियों द्वारा अपने मो. नं. से कॉल कर धमकी देते हुए बोला गया कि पैसे का व्यवस्था हुआ कि नहीं तब प्रार्थी ने बोला अभी पैसे की व्यवस्था नहीं हुई है ।तब आरोपियों द्वारा उससे कहा गया कि 23/12/21 दिन गुरूवार को 05 लाख रूपये की व्यवस्था कर लेना नहीं तो तुम्हें मारकर तुम्हारी लाश को तुम्हारे गांव में फेंक देंगे।घटना के बाद प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कुसमी में धारा 147, 148, 149,452,384, 506 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना से संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन लेते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी व डीएसपी (नक्सल ऑपरेशन) डी.के सिंह एवं निरीक्षक प्रकाश राठौर व कुसमी पुलिस स्टाफ के द्वारा उक्त अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश आरोपियों को पकड़ने के लिए विगत 03-04 दिन रात लगातार पुलिस दल उक्त क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद संदेह के आधार पर राजेश सोनवानी पिता पियरसाय सोनवानी उम्र 28 वर्ष सा. नवाडीह थाना कुसमी चन्दर राम सोनवानी पिता कवल साय सोनवानी उम्र 36 वर्ष हरी धाना कुसमी अमर कुमार कुशवाहा पिता चुटुर महतो उम्र 33 वर्ष रामानुजगंज वार्ड क्र.03 थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने नक्सली संगठन के लिए पैसा वसूलने की बात स्वीकार किये।


         आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाईल, नक्सल साहित्य, तलवार, गंडासा, कम्बल, टार्च जप्त किया गया है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
         उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, डीएसपी नक्सल ऑप्स डी.के. सिंह व सायबर सेल बलरामपुर, निरीक्षक आर. के. साहू, राज कमल सैनी, प्रदीप साना व थाना कुसमी से निरीक्षक प्रकाश राठौर, सउनि अर्जुन यादव,प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा, भगतराम गोरे, आरक्षक अभिषेक पटेल, कृष्णा साहू, जमुना बड़ा, संजय साहू, संजय कुजूर, संजय मारकण्डे, कामेश्वर पैंकरा, अमरलाल एक्का, शत्रुधन सुमित कुजूर, बंशीधर महिला आरक्षक सविता यादव, बबिता भगत का सराहनीय योगदान रहा।

https://youtu.be/GtjZW2W67Pg

Related Articles

Back to top button