अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। विकासखंड कुसमी के मितानिन संघ द्वारा अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया।इसके पूर्व मितानिनो ने अपनी मांगों को लेकर कुसमी नगर में रैली निकालकर मांगों को बुलंद करने नारा लगाया तथा स्वास्थ्य विभाग का घेराव करते हुए नारे बाजी के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी अनुज टोप्पो को भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा हैं,साथ ही प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री, संसदीय सचिव व सामरी विधायक, राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र रायपुर, कलेक्टर बलरामपुर, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी व थाना कुसमी को दी हैं।
मितानिन संघ ने सौंपे ज्ञापन में अपनी मांगों के संदर्भ में बताया हैं कि कोरोना काल के समय अंतराल मे किए गए मितानिनों द्वारा कार्य का शेष बचा हुआ पांच माह की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक मितानिन को छः हजार रुपये देने की मांग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दस मरीजों को भेजने पर चार सौ रुपये दिया जाता हैं।जिले में बीपी, शुगर के मरीजों को भेजने पर राशि दी जाती है जबकि अन्य मरीजों को मितानिनों द्वारा भेजने पर राशि नहीं दी जाती है।मितानीनो द्वारा भी मरीजों को भेजने पर राशि प्रदान की जाने की मांग। 21 वां चरण प्रशिक्षण का 320 मितानिनों का पैसा आज तक अप्राप्त हैं जिसकी राशि दिलाने की मांग।राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा मिठाइयों को अपने घोषणा पत्र में प्रोत्साहन राशि के अलावा अलग से पांच हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी जो आज तक अप्राप्त है।आज दिनांक की स्थिति में ढाई वर्ष बीत जाने पर भी राशि अप्राप्त हैं एक लाख पचास हजार की राशि प्रत्येक मितानिन को देने की मांग की गई।
सभी मितानिन बहनों को अपने निर्धारित कार्य के अलावा अन्य कार्य से आधार कार्ड सर्वे आयुष्मान कार्ड सर्वे मच्छरदानी का सर्वे सहित अन्य सर्वे शासन द्वारा करवाया जाता हैं, जिसका मानदेय राशि नहीं दी जाती है वितानिनों द्वारा सर्वे कराया जाता है तो प्रत्येक मितानिनों को एक सर्वे करने पर पांच सौ रुपये की राशि दी जाने की मांग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तहत ग्रेडिंग के अनुसार टीम प्रोत्साहित राशि दी जाती है ढाई वर्षो से अस्पताल के कर्मचारियों को राशि प्राप्त हो रही है किंतु मितानिनों को यह राशि नहीं दी जाती है. राशि दिलाने की मांग करते हुए उक्त सभी मांगों पर मितानिन संघों ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन किया हैं कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मांगों को तत्काल पूरा की जाए।
प्रभारी बीएमओ कुसमी के टिप्पणी से नाराज हुए मितानिन :-
ज्ञापन सौंपने पहुँचे मितानिन संघ से खंड चिकित्सा अधिकारी अनुज टोप्पो ने ज्ञापन को पढ़कर बिंदु वार सवाल-जवाब शुरू कर दिया, कई सवाल का जवाब मितानिन संघ द्वारा किया गया, इसी बीच कार्यों को लेकर प्रभारी बीएमओ ने मितानिनों से कार्यों का लिखित आदेश की मांग कर दी गई, जिससे मितानिनों में बीएमओं की टिप्पणी से नाराजगी व्यक्त हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा हैं कि जब हम अपनी मांगों का ज्ञापन देने कार्यालय पहुँचे हैं औऱ कार्यो का लिखित आदेश की मांग की गई हैं तो आगे से अब हम बिना लिखित किसी भी काम को नहीं करेंगें।