मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त संभागायुक्त एवं कलेक्टरों की बैठक ली।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने धान खरीदी पश्चात शेष स्टॉक का सभी खरीदी केन्द्रों पर भौतिक सत्यापन एवं सुरक्षा की व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत घरेलु शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, कोविड टीकाकरण लक्ष्य एवं प्रगति, खरीदी केन्द्रों पर शेष धान के निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत उठाव की कार्ययोजना, एफसीआई में चावल जमा करने के दैनिक लक्ष्य के विरूद्ध जिलेवार की प्रगति, एफसीआई में चावल जमा करने तथा एफसीआई से रेक गतिविधि के संबंध में समन्वय के मामले, नान में चावल जमा करने की प्रगति, फोर्टिफाइड चावल जमा करने का लक्ष्य/प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 के शेष अवधि में अधिकाधिक पंजीयन कर राजस्व अर्जित करने हेतु जिला स्तर पर किये जा रहे प्रयास, राजीव युवा मितान क्लब गठन का लक्ष्य एवं जिलेवार प्रगति, सरलीकृत वृक्ष कटाई नियमों के तहत जिला स्तर कार्यवाही की व्यवस्था तथा जिले में सी-मार्ट स्थापित करने की कार्ययोजना पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर कुन्दन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, प्रबंधक खाद्य नागरिक आपूर्ति आर.एन.सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।