राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की जान चली गई है, कल रात्रि करीब 10:00 बजे एक युवा व्यवसाई की सड़क दुर्घटना में जान चली गई, दरअसल शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई सचिन अग्रवाल रात्रि भोजन करने के बाद सड़क पर ही टहल रहा था इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन व्यवसाई को राजपुर थाना के सामने ठोकर मारते निकल गई पिकअप के ठोकर से व्यवसाई के सर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान आज दोपहर 2:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
शहर में इस प्रकार से हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं, आपको बता दें कि शहर में नगर पंचायत के द्वारा जगह-जगह पर रोड लाइट लगाई जानी होती है। साथ ही सड़क के किनारे संचालित हो रहे हैं दुकानों के सामानों को सड़क के समीप लगाने से रोक किया जाना होता है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में भारी वाहनों की गति कम करने के संकेत लगाने होते हैं व शहर में जगह-जगह बेरीकेट्स लगाने के साथ-साथ समय-समय पर तेज रफ्तार वाहनों पर यातायात विभाग के द्वारा चलानी कार्रवाई की जानी होती है जो राजपुर शहर में बिल्कुल ही शून्य है जिस कारण से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
आज जब शहर के एक प्रतिष्ठित युवा व्यवसाई की जान चली गई है उसके बाद नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन अपनी कमियों को दूर करने में लगी है। जिसके लिए नगर पंचायत के द्वारा रोड लाइट सुधारने व लगाने का काम शुरू किया गया है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा तेज रफ्तार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।